कुरुक्षेत्र । रविवार (5 मार्च 2023) को कुरुक्षेत्र में ‘स्वतंत्रता-समानता-बंधुता मिशन, भारत’ की कार्यशाला हुई । इसमें 25 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए । कार्यशाला में कुल तीन सत्र हुए । पहले सत्र में मिशन के सदस्यों ने अपने लक्ष्य और उनके अनुकूल जनसंवाद करने को लेकर चर्चा की । इस सत्र में सदस्यों ने एक अच्छे वक्ता के गुणों को लेकर बातचीत की । दूसरे सत्र में आगामी गतिविधियों के वक्ताओं व उनके परिप्रेक्ष्य के संबंध में चर्चा हुई व तीसरे सत्र में कार्य-योजना पर विचार हुआ ।
‘स्वतंत्रता, समता, बंधुता मिशन’ की स्थापना
भविष्य के तीन अभियानों मार्च में भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस, अप्रैल में जोतिबा फुले-आंबेडकर जयंती तथा मई में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत के अवसर पर कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित करने पर विचार हुआ। 5 मार्च को इस संबंध में कुरुक्षेत्र में कार्यशाला आयोजित करके रूपरेखा बनाने का निर्णय लिया।