मनजीत भावड़िया का सम्बन्ध हरियाणा प्रदेश में सोनीपत के भावड़ गाँव से है. वर्तमान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में उर्दू पढ़ाते हैं. कविता लेखन में लगातार सक्रीय हैं. उनकी तीन पुस्तकें "हरियाणवी झलक" (काव्य संग्रह), "सच चुभै सै" (काव्य संग्रह) और "हकीकत" (उर्दू कविता) नाम से प्रकाशित हैं. हाल फिलहाल जनवादी लेखक संघ भावड, सोनीपत की विकास शिक्षा समिति के महासचिव हैं. 09671504409 के माध्यम से उनसे बात की जा सकती है.