'अमृतसर आ गया है' कहानी समकालीन कहानीकारों में अग्रणी भीष्म साहनी के 'पहला पाठ' कहानी संग्रह में संकलित है. हिंदी की भारत- पाक विभाजन आधारित कहानियों में यह कहानी अत्यंत प्रसिद्ध हुई है. इस कहानी में विभाजन के कारण एक चलती हुई रेल में उत्पन्न हुए सांप्रदायिक माहौल का चित्रण किया गया है.