कविता क्या है निबन्ध आचार्य शुक्ल के सबसे महत्वपूर्ण निबन्धों में से एक है. इसी निबन्ध के माध्यम से शुक्ल जी ने अपनी कविता सबंधी मान्यताओं को प्रस्तुत किया है. इस निबन्ध को पढकर यह अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि शुक्ल जी कविता में रसवाद तथा लोकमंगल की भावना के समर्थक थे.