वक्तृत्व कौशल विकास पर आधारित कार्यशाला आयोजित घरौंडा के गांव बरसत में स्वतंत्रता समता बंधुता मिशन भारत के तत्वावधान में नेतृत्व विकास एवं वक्तृत्व कौशल विकास पर आधारित की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देस हरियाणा, सृजन कला मंच, हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति, डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच, गढ़ी भरल, युवा प्रयास मंच गढ़ी भरल, शहीद भगत सिंह पुस्तकालय गुढ़ा, शहद भगत सिंह पुस्तकालय चौरा, महषि वाल्मीकि वेल्फेयर सोसायटी मुबारकाबाद के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।