चिंता का सबब – पिछले साल की तुलना में हिमाचल में तेजी से घटा है हिम आच्छादित क्षेत्र – गगनदीप सिंह

अगर इसी तरह से बड़े बांध, जल विद्युत परियोजनाएं और कारखानों का विस्तार हिमाचल में होता रहा तो वह दिन दूर नहीं है जब यहां पर भी मैदानों की तरह धरती तपने लगेगी और इस से मौसम परिवर्तन से यहां की कृषि-बागवानी भी बरबाद हो जाएगी।