वो कैसे नव वर्ष मनाए- मंगत राम शास्त्री

मंगतराम शास्त्री
आज का दिन भी वैसा ही बीतेगा जैसा कल बीता।
कल का दिन भी वैसा ही बीतेगा जैसा कल बीता।।
सैकिंड मिन्ट और घंटे दिन मास बरस भी बीत रहे
समय का पहिया कब हारा है किसने इसको है जीता।
कैसे कहूं मुबारक कल को भी वैसे ही छल होगा
जैसे आज लगाया दफ्तर वालों ने मुझको फीता।
चाहे एक जनवरी हो या चैत्रमास की हो एकम
मेरे लिए तो हैं दोनों ही दिवस बाइबिल और गीता।
तब तक मंगल दिन कैसे हो सकते हैं भारत भर में
जब तक यहां परीक्षा अग्नि की देती रहेंगी सीता।
काली रातें बीतेंगी तब ही तो होगा नया विहान
नए साल के स्वागत में तब लिख पाऊंगा मैं कविता।
खड़तल सारा दिन अपना तन खेत में रेत बनाता जो
वो कैसे नव वर्ष मनाए जब तक है बर्तन रीता।

Avatar photo

मंगत राम शास्त्री

जिला जीन्द के टाडरथ गांव में सन् 1963 में जन्म। शास्त्री, हिन्दी तथा संस्कृत में स्नातकोतर। साक्षरता अभियान में सक्रिय हिस्सेदारी तथा समाज-सुधार के कार्यों में रुचि। अध्यापक समाज पत्रिका का संपादन। कहानी, व्यंग्य, गीत विधा में निरन्तर लेखन तथा पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन। बोली अपणी बात नामक हरियाणवी रागनी-संग्रह प्रकाशित।

More From Author

यह साल नया फिर आया है – अविनाश सैनी

नया साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *