मेरी ओर हुए आकर्षित, ऐसे नए व्यक्ति हो तुम?

वाल्ट व्हिट्मन (1819-1892)

मेरी ओर हुए आकर्षित, ऐसे नए व्यक्ति हो तुम?

 
मेरी ओर हुए आकर्षित, ऐसे नए व्यक्ति हो तुम?
चेता दूँ शुरुआत में तुम्हें, जो कुछ तुमने समझा, उससे—
निश्चय ही मैं बहुत अलग हूँ.
समझ रहे हो तुम्हें मिलेगा मुझमें ही अपना आदर्श?
तुमने सोचा मुझे बनाना अपना प्रेमी, होगा काम बहुत आसान?
समझ रहे हो मेरी दोस्ती तुमको देगी सौ फ़ीसदी शुद्ध संतोष?
मान रहे हो मुझे भरोसेमंद और विश्वस्त बहुत?
कुछ भी नहीं दिखाई देता तुमको मेरे इस आवरण,
मधुर, चिकने औ’ सहनशील व्यवहार के पीछे?
तुम्हें लग रहा है ज़मीन यह है यथार्थ की,
जिस पर तुम बढ़ रहे हो आगे एक असल नायक की जानिब?
सपनों में रहते हो? तुमको नहीं तनिक आभास
कि यह सब हो सकता है माया या बस एक छलावा?

Walt Whitman (1819-1892)

 Are you the New Person Drawn toward Me?

 
Are you the new person drawn toward me?
To begin with take warning, I am surely far different from what you suppose;
Do you suppose you will find in me your ideal?
Do you think it so easy to have me become your lover?
Do you think the friendship of me would be unalloy’d satisfaction?
Do you think I am trusty and faithful?
Do you see no further than this facade, this smooth and tolerant
manner of me?
Do you suppose yourself advancing on real ground toward a real heroic man?
Have you no thought O dreamer that it may be all maya, illusion?
 

Leave a reply

Loading Next Post...
Sign In/Sign Up Sidebar Search Add a link / post
Popular Now
Loading

Signing-in 3 seconds...

Signing-up 3 seconds...