रॉबर्ट ब्राउनिंग हैमिल्टन (1812-1889) अनुवाद – दिनेश दधीचि
एक मील मैं चला
एक मील मैं चला ख़ुशी संग
वो बतियाती रही राह भर।
कितना कुछ बतलाया उसने
सीख न पाया मैं रत्ती भर।
एक मील मैं चला दर्द संग
एक शब्द भी नहीं वो बोला।
पर कितना कुछ सीखा उससे
जब वो चला संग संग मेरे।
Robert Browning Hamilton (1812-1889)
I walked a mile
I walked a mile with Pleasure;
She chatted all the way;
But left me none the wiser
For all she had to say.
I walked a mile with Sorrow;
And ne’er a word said she;
But, oh! The things I learned from her,
When Sorrow walked with me.