अशोक गर्ग
मेवात हरियाणा व राजस्थान में फैला हुआ इलाका है। मेवात को पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है। मेवात के बारे में मेवात से बाहर के लोगों की बहुत सी मिथ्या धारणाएं हैं। अपनी सेवा के दौरान श्री अशोक गर्ग (एचसीएस) का मेवात के भीतरी क्षेत्रों से गहरा ताल्लुक रहा। प्रस्तुत है देस हरियाणा के पाठकों के लिए मेवात के जीवन व संस्कृति के बारे में उनके अनुभव।