ज्ञान का दीप जलाओ साथी
अज्ञान अंधेरा मिटाओ साथी
प्रेमपथ को अपनाने को
नफ़रत के मिट जाने को
सबको गले लग जाने को
अपनी बांहे फैलाओ साथी
ज्ञान का दीप जलाओ साथी
अज्ञान अंधेरा मिटाओ साथी
पाखंडी,मक्कार रहें ना
झूठा यहाँ प्रचार रहे ना
अंधेरों में संसार रहे ना
विज्ञान पढ़ो पढ़ाओ साथी
ज्ञान का दीप जलाओ साथी
अज्ञान अंधेरा मिटाओ साथी
इन झूठ के सारे प्रपंचो से
अलगाववादी सब पंथों से
पोंगापंथी और कट्टरपंथो से
मानवता को बचाओ साथी
ज्ञान का दीप जलाओ साथी
अज्ञान अंधेरा मिटाओ साथी
जात-पात, मजहब व काम पर
नर-नारी , और खानपान पर
भेदभाव क्यों इन सबके नाम पर
मिलकर आवाज उठाओ साथी
ज्ञान का दीप जलाओ साथी
अज्ञान अंधेरा मिटाओ साथी
राजकुमार जांगडा ‘राज’
अप्रेल 2020