शहर से बाहर से
एक औरत शहर के अंदर आती है
घरों पर से मिट्टी झाड़ती है
फर्श चमकाती है
गलियों को बुहारती है
पी जाती है नालियों की सारी दुर्गंध
गली-मुहल्लों को सजा देती है अपनी-अपनी जगह
इस तरह –
जब सारा शहर रहने लायक हो जाता है
यह औरत शहर से बाहर चली जाती है
- Home
- बहिष्कृत औरत – जयपाल
You May Also Like
Posted in
कविता
कालिदास – नागार्जुन
Posted by
admin
Posted in
कविता
खाली हाथ – जयपाल
Posted by
जयपाल
एक खत आपके नाम
Posted by
रचनाकार