बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
पानी को भी देखता है
कितने पानी में है मछली
बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
साथ घूम रही दूसरी मछलियों को भी देखता है
बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
अपने साथी दूसरे बगुलों को भी देखता है
बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
वह अपने आप को भी देखता है
बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
किनारे खेलते बच्चों को भी देखता है
जिनके हाथों में रोड़े पत्थर हैं
बगुला केवल मछली को ही नहीं देखता
वह और भी देखता है बहुत कुछ
जो शायद मछली नहीं देखती
- Home
- बगुला और मछली – जयपाल
You May Also Like
डाब के खेत – विपिन चौधरी
Posted by
विपिन चौधरी
गाँवन की भिनसार
Posted by
रचनाकार