खो गया हूँ – रवींद्र नाथ टैगोर

रवींद्र नाथ टैगोर  (1861-1941) अनुवाद – दिनेश दधीचि

खो गया हूँ बीच अपने जन्मदिन के मैं कहीं ।
चाहता हूँ मीत अपने, स्पर्श उनका,
साथ ही मिल जाय अपनी इस धरा का प्यार
अंतिम बार।
जीवन का अंतिम अवदान मिले मुझको
यह इन्सानी वरदान मिले मुझको ।
आज मेरा पात्र ख़ाली है।
जो भी शै देनी थी, पूरी
दे ही डाली है।
बदले में कुछ मिले अगर–
कुछ स्नेह और कुछ क्षमादान–
तो संग लिये जाऊँगा अपने,
नौका में जब पग रक्खूँगा।
पार उतर, सब नीरव होगा
शब्दहीन अंतोत्सव होगा।
(6 मई 1941 प्रात:)

Rabindranath Tagore (1861-1941)

 I’m lost

 I’m lost in the middle of my birthday.
I want my friends,
their touch,
with the earth’s lost love.
I will take life’s final offering,
I will take the last human blessing.
Today my sack is empty.
I have given completely
whatever I had to give.
In return if I receive anything–
some love, some forgiveness–
then I will take it with me
when I step on the boat that crosses
to the festival of the wordless end.
(6 May 1941 morning)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *